Hamirpur: क्रशर मालिक के खिलाफ अवैध खनन को लेकर FIR दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 11:08 PM (IST)
सुजानपुर (अश्वनी): सुजानपुर थाना के तहत चल रहे एक क्रशर मालिक के खिलाफ अवैध खनन को लेकर मुकद्दमा दर्ज हुआ है। 3 महीने पहले 9 सितम्बर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, उस सूचना के आधार पर री में अवैध तौर से चल रहे स्टोन क्रशर के खिलाफ अवैध खनन एवं रॉयल्टी चोरी करने की जांच शुरू की गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में लीज डीड, रॉयल्टी रसीदें, बिजली खपत रिकॉर्ड तथा डब्ल्यू एवं एक्स फॉर्म रजिस्टर के परीक्षण में गंभीर अनियमितताएं पाई गई। फर्म ने डब्ल्यू फार्म का दुरुपयोग करने के अलावा परिवहन की बजाय बाहरी बिक्री के लिए प्रयोग किया।
इसमें 28, 180 एम.टी. खनिज की अवैध निकासी एवं परिवहन हुआ, इसके अलावा 3 वर्ष पहले अगस्त से दिसम्बर 2022 के दौरान बिना रॉयल्टी भुगतान के 17,572 एमटी खनिज का उत्पादन किया गया। कुल 45,752 एमटी अवैध खनन से सरकार को लगभग 36.60 लाख राजस्व में नुक्सान हुआ है। पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद क्रशर मालिक के खिलाफ धारा 379, 420, 468, 120बी आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इस बात की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ठाकुर ने की।

