Una: यैलो लाइन के अंदर गाड़ी पार्क करने पर काटे 3 चालान
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 09:05 PM (IST)
ऊना(सुरेन्द्र): एक ही गाड़ी के कुछ ही देर के भीतर 3 ऑनलाइन चालान हो गए। मामला ऊना शहर का है, जहां एक सैनिक अपनी दादी को लेकर स्वास्थ्य जांच के लिए आया था। इसी दौरान उसने सैनिक कैंटीन में दस्तावेजों पर मोहर लगानी थी। सैनिक अंकित रायजादा ने अपनी गाड़ी सैनिक कैंटीन के बाहर यैलो लाइन के भीतर लगा दी। हैरानगी उन्हें तब हुई जब मोबाइल पर एक के बाद एक 3 ऑनलाइन चालान के मैसेज आ गए।
जब उन्हें ओपन किया गया तो पता चला कि एक ही लोकेशन पर कुछ ही देर के भीतर 3 चालान हो चुके हैं। मामले को लेकर सैनिक पहले डीसी जतिन लाल और फिर एसपी अमित यादव के पास पहुंचे। लिखित में शिकायत भी दी और तीनों चालानों के एक ही समय पर काटे जाने पर आपत्ति जाहिर की। अंकित रायजादा ने कहा कि वह भारतीय सेना में तैनात है और अपनी दादी की जांच करवाने ऊना आए थे। इसी दौरान कार को यैलो लाइन के भीतर लगा दी, लेकिन हैरानी तब हुई जब एक के बाद एक 3 चालान आए।
अंकित ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ भी बात की और मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर भी शिकायत की है। उनका कहना है कि जब गाड़ी एक ही लोकेशन पर मौजूद थी, तो लगातार 3 चालान क्यों काटे गए। इसके साथ-साथ डीसी व एसपी को भी लिखित शिकायत दी लेकिन उन्हें कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। उल्लेखनीय है कि लगातार लोग एक साथ कई चालान की शिकायतें लेकर आ रहे हैं। कुठारखुर्द वासी को भी 8 मिनट के भीतर 2 चालान का मैसेज आया था। इसकी भी शिकायत उन्होंने की है। उधर, एसपी अमित यादव ने कहा कि जब इस प्रकार के चालान हों तो वाहन मालिक जो शिकायत करेगा उसके एक के अलावा अन्य चालान निरस्त कर दिए जाएंगे।

