Kangra: पालमपुर के ध्रमण में हार्डवेयर शाॅप में भड़की आग, लाखों रुपए का नुक्सान; मालिक का बेटा झुलसा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 07:29 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर के समीप ध्रमण इलाके में बीती रात एक हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है, जिससे लाखों रुपए के नुक्सान का अंदेशा जताया जा रहा है। आग बुझाने की कोशिश में दुकान मालिक का बेटा बुरी तरह झुलस गया और उसे गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। हार्डवेयर की दुकान के मालिक प्रेम कुमार का घर दुकान से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। रात को अचानक कुत्तों के जोर-जोर से भौंकने की आवाज सुनकर प्रेम कुमार का बेटा अक्षित जाग गया। जब वह बाहर निकला तो उसने दुकान की तरफ से धुआं उठता देखा। अक्षित तुरंत चाबी लेकर दुकान की ओर दौड़ा। जैसे ही उसने दुकान का शटर उठाया ताे अंदर भरी गैस और आग की लपटें तेजी से बाहर निकलीं। इसकी चपेट में आने से अक्षित झुलस गया और झटके से दूर जाकर गिरा, जिससे उसके सिर पर भी गंभीर चोट आई है।

घटना की सूचना तुरंत दमकल केंद्र पालमपुर को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग बुझाई गई तब तक दुकान की निचली मंजिल का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बयान दर्ज किए। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, भाजपा के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और सांत्वना दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News