Weather Updates: प्रदेश में फिर बरसेंगे मेघ, 4 से रहेगा यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:52 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य से 26 सितम्बर को मॉनसून के पूरी तरह से चले जाने के बाद मौसम साफ व सुहावना बना हुआ था, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कांगड़ा व धर्मशाला में मंगलवार को वर्षा हुई, जबकि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान पर बादलों ने डेरा जमाए रखा। कांगड़ा में 12 और धर्मशाला में 1.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। मौसम के करवट लेने से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है और ऊना में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री, शिमला में 25.2, धर्मशाला में 29, कांगड़ा में 32.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 1 से 3 अक्तूबर तक मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 4 से 6 अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 4 अक्तूबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में, 5 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर जबकि 6 अक्तूबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।