जंगल में लकड़ी व पशुचारा लाने गए युवक के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 11:34 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): गड़सा घाटी के भलाण इलाके में एक युवक की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू पहुंचाया, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भलाण इलाके का फतेह चंद (36) पुत्र बुद्धि सिंह पशुचारा व लकडिय़ां आदि लाने के लिए जंगल गया था। जंगल में पशुचारा एकत्रित करते समय वह पेड़ से गिर गया। इस दौरान उसे सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के दौरान फतेह चंद का चाचा भी उसके साथ ही था, जिसने अन्य परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस ने मृतक युवक के चाचा व परिवार के अन्य लोगों सहित ग्राम पंचायत उपप्रधान के भी बयान दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पेड़ से गिरने के उपरांत सिर में गहरी चोट की पुष्टि हुई है, वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News