Kangra: तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, बाइक सवार युवक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:42 PM (IST)
देहरा (सेठी): चिंतपूर्णी व ज्वालाजी माता के दर्शन के लिए जा रहे 2 युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस के अनुसार हादसा तेज रफ्तार और अचानक मोड़ पर ब्रेक लगाने के कारण हुआ, जिससे बाइक स्किड हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार ध्रुव गर्ग और प्रथम पटियाल माता चिंतपूर्णी व ज्वालाजी में माथा टेकने आ रहे थे। इसी दौरान सड़क के पक्के हिस्से पर बाइक तेज रफ्तार में थी और अचानक एक तीखे मोड़ पर चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से मोटरसाइकिल स्किड हो गई और दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में प्रथम पटियाल पुत्र सुरेश कुमार निवासी गज्जां, डाकघर चक लादियां, तहसील व जिला होशियारपुर (पंजाब) को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक ध्रुव गर्ग को चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना मोईन की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर अचानक ब्रेक लगने से बाइक का स्किड होना पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। मामले की पुष्टि एसपी मयंक चौधरी ने की।

