Hamirpur: तेज रफ्तार ट्रक ने प्रवासी मजदूर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 11:30 PM (IST)

नादौन (जैन): नादौन-हमीरपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा पेश आया। शहर से महज 3 किलोमीटर दूर दोसड़‌का गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बिहार मूल के एक प्रवासी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का सिर ट्रक के टायर के नीचे आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान जितेन्द्र निवासी चम्पारन (बिहार) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय जितेन्द्र सड़क किनारे पैदल चल रहा था। जैसे ही वह गगाल गांव से सुजानपुर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग के पास पहुंचा, तभी नादौन से हमीरपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जितेन्द्र का सिर ट्रक के अगले टायर के नीचे आ गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले के जांच अधिकारी एवं यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News