देहरा वन विभाग का Action: अवैध लकड़ी से लदी 4 गाड़ियां जब्त

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 05:11 PM (IST)

रक्कड़, (आनंद): वन विभाग रेंज देहरा के सदवां ब्लॉक द्वारा देर रात्रि कलोहा में नाका लगाया हुआ था। विभाग ने नाके के दौरान 3 पिकअप ट्राले व 1 ट्रक की धर पकड़ की है। इन गाड़ियों में अवैध तरीके से बिना दस्तावेज के लकड़ी को लेकर जाया जा रहा था। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये गाड़ियां अम्ब की तरफ जा रही थीं, जिन्हें मौके पर विभाग की नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया है।

नाके के दौरान वन विभाग के ब्लॉक ऑफिसर सुशील कुमार, सुनील कुमार, गार्ड राजेश, मीनाक्षी व प्रागपुर बीट के दिनेश कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताते चलें कि इस कार्रवाई में एक ऐसा पिकअप ट्राला भी पकड़ा गया है, जिसमें सफेदे की लकड़ी मौजूद थी।

हालांकि इस चालक ने दस्तावेज दिखाए हैं परंतु रात के अन्धेरे में लेकर जा रहे लकड़ी को अवैध माना जाता है, जिसका परिवहन/निर्यात परमिट समाप्त पाया गया। उस आधार पर इसे वन विभाग ने अपनी गिरफ्त में लिया है। डी.एफ.ओ. देहरा सन्नी वर्मा के अनुसार बीती रात वन विभाग सदवां की टीम द्वारा कलोहा में नाका लगाया गया था तो उसी दौरान रात के अंधेरे में अवैध लकड़ी जिसमें कैम्बल, तुनी व कामल आदि से भरी 4 गाड़ियों को चैकिंग के लिए रोका तो पाया कि उसमें से 3 गाड़ियां बिना दस्तावेजों के थीं और एक गाड़ी के दस्तावेज सही पाए गए। उनके अनुसार विभाग द्वारा डैमेज रिपोर्ट काटी गई है व आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News