कांगड़ा के बाद अब शिमला में कोरोना से मौत, सुंदरनगर के व्यक्ति ने IGMC में दम तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 04:11 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार सुबह जहां कांगड़ा जिला में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई वहीं अब आईजीएमसी में कोरोना से सुंदरनगर के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति को पिछले कल ही आईजीएमसी लाया गया था। व्यक्ति की रिपोर्ट सुंदरनगर में ही पॉजिटिव आई थी। बता दें कि इससे पहले कांगड़ा जिला में कोरोना से ऊना जिला की 2 महिलाओं व एक दौलतपुर (कांगड़ा) के व्यक्ति की मौत हुई है।

रोहड़ू के विधायक व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 36 नए मरीज

वहीं प्रदेश में दोपहर तक कोरोना के 36 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें शिमला जिला में रोहड़ू के विधायक मोहनलाल ब्राक्टा भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपना टैस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 12 दिनों से वह रोहड़ू के किसी भी सार्वजनिक दौरे पर नहीं थे। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग गत कुछ दिनों शिमला में उनके संपर्क आए हैं। वे अपने आप को आइसोलेट करे व अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। वहीं रोहड़ू में भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव रांटा भी पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा में चम्बा में 2, हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 10, कुल्लू में 2, लाहौल-स्पीति में 3, मंडी में 14 व ऊना में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13713 पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News