कुरियर से चिट्टा सप्लाई करने के मामले मेें शिमला का एक व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 09:25 PM (IST)

शिमला (राजेश): राजधानी शिमला में कुरियर के माध्यम से चिट्टे की सप्लाई करने के मामले में शिमला के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस जल्द ही अब मुख्य सरगना तक भी पहुंचेगी। शिमला के लालपानी में बीते दिनों शिमला पुलिस ने एक व्यक्ति को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ के बाद पता चला था कि वह पश्चिम बंगाल से कुरियर के माध्यम से चिट्टे की सप्लाई मंगवा रहा है। इसके बाद शिमला पुलिस की टीम ने कुरियर एजैंसी से भी पूछताछ की थी। कुरियर एजैंसी से पूछताछ के बाद शिमला पुलिस ने ढली के समीप बल्देयां के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि शिमला पुलिस जल्द ही इस मामले में मुख्य आरोपी तक पहुंचेगी। चिट्टे की ऑनलाइन सप्लाई व ऑनलाइन पेमैंट के तार कई लोगों तक पहुंच रहे हैं।

ऐसे में शिमला पुलिस जल्द ही इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है। एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने बताया कि कुरियर से चिट्टे की सप्लाई के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा पुलिस की ओर से किया जाएगा। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी को कुरियर के माध्यम से ड्रग तस्कर वैस्ट बंगाल से शिमला में चिट्टे की खेप पहुंचा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चिट्टा तस्करी के रैकेट से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि पश्चिम बंगाल से मेन सप्लायर चिट्टे की खेप उन्हें कुरियर के जरिए भेजता था और गूगल पे के जरिए मेन सप्लायर को राशि का भुगतान किया जाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News