पंडोह डैम के पास झाड़ियों से बरामद हुआ व्यक्ति का शव, 23 अक्तूबर से था लापता
punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 10:04 PM (IST)

पंडोह (ब्यूरो): बीती 23 अक्तूबर से लापता औट गांव निवासी 46 वर्षीय सुभाष चंद का शव वीरवार को पंडोह डैम के पास झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके पर आकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। उनका कहना है कि मामले की सही और निष्पक्ष ढंग से जांच होनी चाहिए।
बता दें कि बीती 23 अक्तूबर को सुभाष पेशी के लिए हाजिरी भरने मंडी जिला मुख्यालय पर स्थित कोर्ट में आया हुआ था। इसके बाद उसने मंडी से घर तक जाने के लिए ऑटो किया। पंडोह डैम से कुछ दूरी पर उसने ऑटो रुकवाया और ऑटो वाले को वापस जाने को कह दिया। सुभाष चंद की पत्नी लीला देवी ने पंडोह पुलिस चौकी में दी अर्जी में बताया था कि उसकी अपने पति से शाम साढ़े 5 बजे बात हुई थी, जिसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ। वहीं अब वीरवार को उसका शव बरामद हुआ है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने लापता का शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here