Alert! ब्यास नदी के समीप न जाएं लोग, पंडोह डैम से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:27 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): पंडोह डैम के जलग्रहण क्षेत्र में बर्फ पिघलने के कारण डैम में पानी का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है। इस बढ़ते जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड (बीबीएमबी) की तरफ से  पंडोह बांध के स्पिलवे गेटों को किसी भी समय खोला जा सकता है। इस दौरान ब्यास नदी में पानी का बहाव भी बढ़ सकता है।

बीबीएमबी पंडोह के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता ने सुरक्षा के मद्देनजर नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों से सर्तकता बरतने की अपील की है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे नदी के समीप न जाएं और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News