सरकाघाट में संदिग्ध हालत में मिला लापता व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 09:48 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन): मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट के तहत हरलोट में जंगल सिंहनाल के रास्ते पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है। मृतक पहचान ग्राम पंचायत बसंतपुर के रसैण गांव निवासी हरीश चंद के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हरीश चंद पिछले कल सरकाघाट गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह जब किसी राहगीर ने हरलोट में जंगल सिंहनाल के रास्ते पर एक शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। लोग मौके पर पहुंचे तथा हरीश चंद के शव की शिनाख्त की। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सरकाघाट पहुचाया। प्राथमिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि गिरने के चलते चोट लगने से हरीश चंद की मौत हुई है। घटनास्थल पर ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी, उपप्रधान संजय कुमार, बीडीसी सदस्य विजय कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य संजीव कुमार भी मौजूद रहे। एसआई राकेश कुमार ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति का पता चल पाएगा। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here