Shimla: किराए के कमरे से 22 हजार चोरी, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 11:29 AM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): शिमला शहर में सर्दियां शुरू होते ही चोरी के मामले बढ़ने लगे हैं। शिमला के सदर थाना क्षेत्र में किराए के कमरे से नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना तहसील के रहने वाले अरमान पुत्र एहसान वर्तमान में शिमला के कृष्णानगर में किराए पर रह रहे हैं। अरमान फल बेचने का काम करते हैं।

उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान शाम करीब साढ़े 6 बजे उनके चाचा ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके कमरे का ताला टूटा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद अरमान तुरंत अपने कमरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था।

जांच करने पर पता चला कि कमरे में एल.सी.डी. के पास रखे गए 22 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 331 (3), (305) ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News