Una: घर की छत पर पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:30 PM (IST)
दौलतपुर चौक (परमार): ऊना जिला के गगरेट उपमंडल के अंतर्गत टटेहड़ा गांव में तीन पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के उपरांत चार दिनों बाद चलेट गांव में एक घर की छत पर पाकिस्तान गुब्बारा मिला है। पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार चलेट निवासी सचदेव सिंह नंबरदार की एक इमारत की छत पर गुब्बारा पड़ा हुआ था।
संभवतः रात्रि के दौरान छत पर गुब्बारा गिरा है। सुबह जब परिवार के सदस्य छत पर गए तो पाकिस्तानी गुब्बारा देख कर दंग रह गए। सचदेव सिंह नंबरदार की शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस चौकी इंजार्च एसआई रविपाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लिया। जहाजनुमा प्लास्टिक सफेद लाल रंग के खिलौना गुब्बारे पर चांद और तारा अंकित है और पीआईए लिखा हुआ है यानि पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स।
गत वर्ष भी क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में ऐसा ही एक गुब्बारा मिला था। बताते हैं कि ऐसे गुब्बारे पड़ोसी मुलख पाकिस्तान से हवा में उड़कर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पड़े मिलते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे गुब्बारों को षड्यंत्र के रूप में भी देख रहे हैं। गगरेट क्षेत्र के दो गांवों में एक सप्ताह के भीतर ही 4 गुब्बारे मिलने से सुरक्षा एजैंसियां चौकस हो गई हैं। पुलिस चौकी इंजार्च एसआई रविपाल ने बताया कि पुलिस ने चलेट गांव में मिले गुब्बारे को कब्जे में लिया है। मामले की आगामी छानबीन की जा रही है।

