भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे लाहौल स्पीति के साइकिलिस्ट शिवेन, 2 महीने के ट्रेनिंग कैम्प के लिए तुर्की रवाना
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 01:51 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के चुलिंग गांव के साइकिलिस्ट शिवेन एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिवेन 2019 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वह बेहद उत्साहित हैं। शिवेन 2 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं और नेशनल चैंपियन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के लिए 7 मेडल जीत चुके हैं। शिवेन हिमाचल और लाहौल स्पीति में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए समय समय में प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और युवाओं को खेल के प्रति जागरूक भी करते हैं। भारतीय टीम तुर्की में 2 महीने की विशेष ट्रेनिंग कैम्प के लिए रवाना हो चुकी है जिसमें खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अनुभव मिलेगा।
टीम में भारत के चयनित 7 एमटीबी एथलीट कैम्प में भाग लेंगे। शिवेन ने साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का उन्हें इस अवसर देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि तुर्की में 2 महीने की ट्रेनिंग कैम्प से उन्हें आगे की प्रतियोगिता के लिए काफी मदद मिलेगी। शिवेन के चयन होने पर हिमाचल प्रदेश साइकिल एसोसिएशन और लाहौल स्पीति साइकिल एसोसिएशन ने भी खुशी जाहिर की है। लाहौल स्पीति साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि शिवेन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इससे साइक्लिंग की ओर जिले के युवाओ की रुचि बढ़ेगी। उन्होंने अपनी और पूरी एसोसिएशन की और से शिवेन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

CM नीतीश ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

एक-दो नहीं 15 बड़े खिलाड़ी है Cricket World Cup 2023 से पहले जख्मी, देखें पूरी लिस्ट