11 महीने के बाद सी.यू. में कुछ विभागों ने शुरु की ऑफलाइन कक्षाएं
punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:56 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 11 महीने के उपरांत सी.यू. में कुछ विभागों ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरु कर दी हैं। कुछ विभागाध्यक्ष की ओर से कहा गया है कि यदि विद्यार्थी बाहर हैं तो वह जल्द अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी छात्रों व शिक्षकों से कोविड-19 की रोकथाम एवं इससे वचाव हेतु समय≤ पर किए जाने वाले आधिकारिक दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने के लिए कहा गया है। उधर राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष जगमीत बावा ने बताया कि राजनीतिक विज्ञान विभाग के स्नातकोतर (एम.ए.) तथा पी.एच.डी. के कोर्सवर्क की कक्षाएं ऑफलाइन मोड से 22 फरवरी से प्रारंभ हो गई है। जो विद्यार्थी देहरा से बाहर हैं, ऐसे विद्यार्थी एक सप्ताह के अंदर कक्षाओं में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। हालांकि कक्षाओं में अध्यापक द्वारा जो पढ़ाया जाएगा वह ऑनलाइन भी चलेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण 19 मार्च 2020 से ऑफलाइन कक्षाएं बंद हैं। हालांकि बीच में पी.एच.डी. स्टूडेंट को बुलाया था लेकिन कोविड केस में वृद्धि होने के कारण फिर से प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था लेकिन कुछ विभागों में कक्षाएं फिर से ऑफलाइन शुरु हो गई हैं।