Kangra: अगले शैक्षणिक सत्र से 10वीं कक्षा के छात्रों की हर 3 महीने के बाद होगी परीक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 06:22 PM (IST)
धर्मशाला (जिनेश): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अगले शैक्षणिक सत्र से 10वीं कक्षा के छात्रों की हर 3-3 महीने के बाद इंटरनल परीक्षाएं लेगा। इसके लिए बाकायदा स्कूल शिक्षा बोर्ड 3-3 महीने का पाठ्यक्रम स्कूलों को जारी करेगा। इस पाठ्यक्रम के हिसाब से ही अब प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल 10वीं के छात्रों को कक्षा में पढ़ाएंगे। जानकारी के अनुसार स्कूलों के अध्यापकों को बोर्ड 3-3 महीने का पाठ्यक्रम जारी करेगा तथा उसके हिसाब से ही अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में अध्यापकों के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बोर्ड की मानें तो इससे बच्चे अपने पाठ्यक्रम को आसानी से समझ पाएंगे तथा बच्चों को किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव बोर्ड की परीक्षा को देने में नहीं होगा। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इन 3-3 महीनों के बाद लिए जाने वाली इंटरनल परीक्षाओं के अंकों को बोर्ड के परीक्षा परिणामों में भी जोड़ा जाएगा, ताकि बच्चे इन त्रैमासिक परीक्षा में रुचि लेकर परीक्षाएं दें।
महीनों के हिसाब से पढ़ाया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड अगले शैक्षणिक सत्र से बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 10वीं की कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम को स्कूलों को जारी करेगा तथा सभी स्कूलों में एक ही स्तर पर पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। बोर्ड का कहना है कि इससे यदि कोई बच्चा प्रदेश के किसी भी स्कूल में स्थानांतरित होता है तो उसकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में महीनों के हिसाब से जारी किया गया एक जैसा पाठ्यक्रम बच्चों को पढ़ाया जा रहा है और इसका निरीक्षण भी बोर्ड के डी.ओ. समय-समय पर स्कूलों में जाकर करेंगे। बोर्ड का कहना है कि पहले इस योजना को 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए लागू किया जाएगा तथा जैसे ही यह योजना सफल होती है इसे बाद में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।
इसलिए लिया फैसला
बोर्ड की मानें तो प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत आने वाले बच्चों को आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए इस प्रकार का निर्णय लिया गया है। बोर्ड का कहना है कि इन 3 त्रैमासिक बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा व्यक्तिपरक व वस्तुगत स्तर पर प्रश्न बच्चों के परीक्षा में पूछे जाएंगे, ताकि बच्चों को अंतिम परीक्षाओं में एक साथ परीक्षा की तैयारी करने का तनाव न हो।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड बच्चों को बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा। इसे लेकर स्कूलों में बोर्ड 10वीं के छात्रों की हर 3 महीने बाद परीक्षाएं अगले शैक्षणिक सत्र से लेना करेगा। इसके साथ-साथ 3-3 महीने के लिए बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को पाठ्यक्रम भी स्कूलों को जारी करेगा, ताकि एक जैसा पाठ्यक्रम ही प्रदेश भर के स्कूलों में महीनों के हिसाब से बच्चों को पढ़ाया जा सके।

