Solan: 11 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर, मालिक को चूना लगाकर हुआ था फरार, पठानकोट से हुई गिरफ्तारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 07:38 PM (IST)

परवाणू (विकास): जिला सोलन की परवाणू पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस थाना परवाणू की पीओ सैल टीम ने 11 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे एक भगाैड़े आरोपी को पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सतीश कुमार उर्फ प्रताप सिंह (34) निवासी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार यह मामला वर्ष 2014 का है। आरोपी सतीश कुमार उस समय चालक (ड्राइवर) के तौर पर काम करता था। वह गाड़ी में सामान लेकर गोरखपुर गया था। आरोप है कि वहां माल उतारने के बाद उसने मालिक की अनुमति के बिना अन्य फर्मों के लिए माल ढुलाई की और उससे मिले 45450 रुपए का गबन कर फरार हो गया

इस संबंध में परवाणू थाने में मामला दर्ज किया गया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद वह अदालत की तारीखों पर पेश नहीं हुआ। लगातार गैर-हाजिर रहने के चलते अदालत ने उसे भगाैड़ा घोषित कर दिया था। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को पठानकोट से दबोचा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News