हिमाचल में कोरोना के 263 नए पॉजिटिव केस, एक दिन में इतने मरीज हुए स्वस्थ
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 11:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 263 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 15, चम्बा के 18, हमीरपुर के 37, कांगड़ा के 72, किन्नौर के 2, कुल्लू के 10, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 37, शिमला के 8, सिरमौर के 27, सोलन के 14 व ऊना के 22 मरीज शामिल हैं। एक दिन के अंदर 399 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 320863 पहुंच गया है। वर्तमान में 1270 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 315356 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5210067 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4889194 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4216 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here