हिमाचल में अगले छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना, अंधड़ चलने का भी अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:02 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही, कुछ भागों में अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। आज राजधानी शिमला में भी आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, जो आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव का संकेत दे रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज चंबा, कांगड़ा और शिमला के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 1 मई से 3 मई के बीच मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ ऊंची पहाड़ियों पर भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 4 मई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम का यह सिलसिला 5 और 6 मई को भी जारी रहेगा, जब कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम में इस बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिलेगा। अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले चार से पांच दिनों में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो अगले 48 घंटों तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उसके बाद अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। किसानों और बागवानी से जुड़े लोगों को भी मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियों की योजना बनाने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News