सत्ती के भड़काऊ भाषण पर कांग्रेस को आपत्ति, आश्रय शर्मा बोले-EC करे सख्त कार्यवाही

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 07:22 PM (IST)

मंडी (नीरज): सतपाल सत्ती के भड़काऊ भाषण पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है और चुनाव आयोग से सत्ती के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग उठाई है। मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कहा कि सतपाल सत्ती भड़काऊ भाषण देकर अपना नाम चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे शब्दों का हिमाचल प्रदेश में कोई स्थान नहीं।

भाजपा को सत्ती के बयानों का भुगतना पड़ेगा खमियाजा

उन्होंने कहा कि पहले भी चुनाव आयोग ने सत्ती के अभद्र शब्दों पर कार्यवाही की थी और अब दोबारा से चुनाव आयोग को सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच से इस प्रकार की बातें करना नेताओं को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को सत्ती के बयानों का खमियाजा भुगतना पड़ेगा।

सत्ती ने सेरी मंच से दिया था ये बयान

बता दें कि आज सतपाल सत्ती ने मंडी के सेरी मंच पर आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जो भी भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करेगा उसके बाजू काट दिए जाएंगे। इस बयान के बाद अब एक बार फिर से प्रदेश के सियासी माहौल में हलचल मच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News