कुल्लू में शनि मंदिर के समीप हादसा, 2 कारों की टक्कर में 5 लोग घायल

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 09:08 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिला मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूर टापू पुल शनि मंदिर के समीप 2 कारों की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में एक कार में सवार 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों कारें मनाली से कुल्लू की तरफ आ रही थीं। इस दौरान पीछे चल रही कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिसके चलते कार में सवार 5 लोग घायल हो गए। वहीं टक्कर लगने के बाद आगे चल रही आल्टो कार सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से भी टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में छानबीन की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News