Kangra: झरेट के समीप मवेशी का सिर व पांव मिलने से लाेगों में दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 06:09 PM (IST)

धीरा (गगन): पुलिस चौकी धीरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झरेट में सड़क किनारे मवेशी का सिर और पांव के अवशेष मिलने से क्षेत्र की जनता में दहशत पैदा हो गई है और मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। जनता ने मामले की सूचना पुलिस चौकी धीरा को दी। पुलिस ने मामले की छानबीन करने के लिए पंचायत प्रधान अंजना कुमारी से संपर्क किया।

धीरा पुलिस चौकी प्रभारी अतिरिक्त उपनिरीक्षक देश राज ने बताया कि पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तेंदुए द्वारा बेसहारा मवेशी को मार दिया गया था, जिसे पंचायत ने जंगल में गड्ढा करके दबा दिया गया था परंतु जंगल में आवारा कुत्तों ने इस मवेशी के सिर और टांगों को गड्ढे से निकाल कर सड़क पर फैंक दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News