कोविंद और प्रणव के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले CM वीरभद्र

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 01:46 AM (IST)

शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मुख्यमंत्री ने वीरवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते है। मुख्यमंत्री 3 दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद शुक्रवार को वापस शिमला लौटेंगे। शिमला लौटने से पहले मुख्यमंत्री दिल्ली से पटियाल पहुंचेंगे। वहां उनका पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के निवास स्थान पर जाने का कार्यक्रम है। वे वहां पहुंचकर राजमाता मोहिंद्र कौर के निधन पर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे।

पटियाल राजघराने की अंतिम राजमाता थीं मोहिंद्र कौर 
राजमाता मोहिंद्र कौर का निधन गत दिनों हुआ था और वे पटियाल राजघराने की अंतिम राजमाता थीं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सफदरगंज एयरपोर्ट नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे चलेंगे तथा वह पटियाला एयरपोर्ट पर 1 बजे पहुंचेंगे। पटियाला में कुछ देर रुकने के बाद सी.एम. 4 बजे शिमला के लिए चलेंगे और 5 बजे शिमला अनाडेल पहुंच जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News