CM के गृह जिलावासियों को होली पर मिला तोहफा, शुरू हुई इलेक्ट्रिक टैक्सी की सुविधा

punjabkesari.in Friday, Mar 02, 2018 - 02:56 PM (IST)

मंडी (नीरज): सीएम जयराम ठाकुर के गृहजिला मंडी में इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मंडी बस स्टैंड से इलेक्ट्रिक टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंडी शहर के लिए चार इलेक्ट्रिक टैक्सियों का प्रावधान किया गया है जो तल्याहड़, हास्पिटल, टारना और खलियार के लिए अपनी सेवाएं देंगी। इन रूट पर चलने से शहर का अधिकतर भाग कवर हो जाएगा जिससे लोगों को इनका लाभ मिल सकता है। 
PunjabKesari

5 किलोमीटर तक की दूरी की यात्रा के लिए आपको मात्र 10 रूपए अदा करने होंगे। जो लोग हास्पिटल या टारना माता मंदिर जाते हैं उनके लिए यह सेवा काफी कारगर साबित हो सकती है। एक टैक्सी में 7 सवारियां बैठाने का प्रावधान है और इसमें चालक व परिचालक की भूमिका एक ही कर्मचारी निभाएगी। इनका संचालन एचआरटीसी ही करेगी। ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने इसके लिए सरकार का आभार जताया और शहर वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से लोगों को लाभ मिलेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News