बिलासपुर के जगातखाना में गरजे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, भाजपा सहित आजाद विधायकों पर लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 05:10 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के जगातखाना में रविवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनावी जनसभा की। इससे पहले बिलासपुर पहुंचने पर सीएम का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। वहीं इस दौरान सीएम ने भाजपा पर खूब निशाने साधे और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार भी किया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद विधायक भी इतने पैसे में बिके कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्हें भाजपा व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने खरीदा है। जयराम फ्लॉप डायरैक्टर हैं, उनकी 2 फिल्में रिवाज बदलेगा व ऑप्रेशन लोटस फ्लॉप हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 26 साल से भाजपा सांसद चुनकर जा रहे हैं, लेकिन संसदीय क्षेत्र में कोई बड़ी योजना नहीं ला पाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेललाइन की 50 प्रतिशत लागत 1250 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार दे रही है और जमीन भी हमने दी है। उन्होंने कहा कि 15 महीने पहले जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी। उसके कुछ दिन बाद अडानी ने एससीसी व अंबुजा सीमैंट प्लांट बंद कर दिए। इस दौरान अडानी समूह को साफ कहा गया कि प्रदेश के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार के कड़े रुख के आगे अडानी समूह को झुकना पड़ा। बीबीएमबी का पानी हमारा है और लोगों को पहले डैम का पानी उठाने के लिए भी एनओसी लेनी पड़ती थी, हमने जनता के दर्द को समझते हुए एनओसी की प्रक्रिया को खत्म करवाया। इस मुद्दे को ठाकुर रामलाल, बंबर ठाकुर व राजेश धर्माणी ने मेरे समक्ष उठाया था। अब बीबीएमबी के पानी का इस क्षेत्र के लोग बेरोकटोक लाभ उठा सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here