सुजानपुर में टैक्सी चालक जहां दिल किया वहीं खड़ी कर देते हैं टैक्सी, SDM ने दिए चालान करने के पुलिस को निर्देश

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 07:27 PM (IST)

सुजानपुर (अश्वनी): हमीरपुर जिला के अंतर्गत आते सुजानपुर शहर में टैक्सी स्टैंड होने के बावजूद कुछेक टैक्सी चालक अपनी टैक्सियां शहर में जहां उनका मन करे वहां खड़ी कर देते हैं। शहर में खड़ी की गई टैक्सियों से बेशक अन्य वाहन चालकों को समस्या ही क्यों न हो, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। बताते चलें कि सुजानपुर शहर में बैनी प्रसाद गेट के साथ बाबा स्वरूप गिर टैक्सी स्टैंड बना है, जहां 40 से 50 टैक्सियां खड़ी हो सकती हैं, उसके बावजूद कुछेक टैक्सी चालक सवारी के लालच में अपनी टैक्सी को बस अड्डे पर, टीहरा रोड या फिर सुजानपुर से चरोट, टीहरा की तरफ जाने वाली सिंगल सड़क किनारे अपनी टैक्सियां खड़ी कर देते हैं।

शहर के जिन स्थानों पर टैक्सी चालक अपनी टैक्सियां खड़ी करते हैं, उसमें खास तौर से बस अड्डा सुजानपुर में बस चालकों को अपनी बसें खड़ी करने में दिक्कत आती है, वहीं टीहरा व चरोट रूट की सिंगल संपर्क सड़क किनारे टैक्सियां खड़ी रहने से बस चालकों के साथ-साथ अन्य वाहन चालकों को गंतव्य रूट पर अपने वाहनों का आवागमन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में संपर्क सड़क पर जाम लगना स्वाभाविक है। इससे जहां बस चालकों को अपनी बस निर्धारित समय पर स्टेशन तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहीं अन्य वाहन चालकों को निर्धारित समय पर अपने वाहन को मंजिल तक पहुंचाने में परेशानी उठानी पड़ती है।

टैक्सी स्टैंड पर खड़ी करें टैक्सियां : एसडीएम
उधर, इस बारे एसडीएम डाक्टर रोहित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने शहर के उन सभी टैक्सी चालकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी टैक्सियों को शहर में इधर-उधर खड़ी करने की बजाय टैक्सी स्टैंड पर खड़ी करें, जो टैक्सी चालक अपनी टैक्सियों को टैक्सी स्टैंड से बाहर खड़ा कर रहे हैं उनके खड़े रहने से अन्य वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है, ऐसे वाहनों के चालान करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News