रामपुर पहुंचे CM जयराम, बच्चों को दी Children's day की शुभकामनाएं (Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 04:59 PM (IST)

शिमला: रामपुर के सराहन दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बीजेपी रामपुर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय परम्पराओं के साथ डोल-नगाड़ों से स्वागत किया। इस दौरान सराहन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। साथ ही सीएम ने ‘बाल दिवस‘ पर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने सराहन पहुंचकर बच्चों को ‘बाल दिवस’ की शुभकामनाएं दी। साथ ही ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। स्थानीय जनता द्वारा किए गए स्वागत अभिनंदन के लिए उन्होंने आभार जताया।
PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने कहा कि रामपुर क्षेत्र के विकास में हम कोई भी कमी नहीं रखेंगे। रामपुर में करोड़ों की लागत वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। निश्चित तौर पर इन सुविधाओं से यहां की हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। हमारा प्रयास जनता को घरद्वार के समीप प्रत्येक सुविधा उपलब्ध करवाना है। 
PunjabKesari

सराहन पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले माता भीमाकाली के दर्शन किए, जिसके बाद सीएम सराहन के राई खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन करने पहुंचे। जयराम ठाकुर ने इसके बाद रामपुर उपमंडल की जनता को कई और सौगातें भी दी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News