Mandi: बिंद्रावणी में मुम्बई निवासी से चरस बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 07:50 PM (IST)
मंडी (ब्यूरो): सदर पुलिस ने एक व्यक्ति से चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना सदर मंडी की टीम ने बिंद्रावणी में नाका लगाया था और इसी दौरान पंडोह से मंडी की तरफ पैदल आ रहे उन्मेश पटेल पुत्र कमलेश शशिकांत निवासी भानूकर बाड़ी मुम्बई से 89 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर मंडी में मामला दर्ज किया गया है।