2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालान

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 12:03 PM (IST)

डमटाल (सिमरन) : ठाकुरद्वारा पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालान काट 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। ठाकुरद्वारा पुलिस चैकी के प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि ठाकुरद्वारा मोड़ पर नाका लगाया हुआ था कि उसी दौरान 2 ट्रैक्टर ट्राली रोड़ी बजरी ले जा रहे थे जिनको पुलिस टीम ने रोककर खनन संबंधी दस्तावेज मांगें लेकिन ट्रैक्टर चालक कोई भी दस्तावेज पेश न कर पाए जिसके चलते पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों का 5-5 हजार रुपए का माइनिंग एक्ट के तहत चालान काट कुल 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला और बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। थाना इन्दौरा के प्रभारी सुरिंदर धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News