Breaking : हिमाचल में ओमिक्रॉन का पहला मामला, कनाडा से मंडी लौटी महिला पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 06:20 PM (IST)

शिमला/मंडी (ब्यूरो): हिमाचल में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। रविवार को मंडी जिला में ओमिक्रॉनका पहला मामला पॉजिटिव आया है। मंडी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भी है लेकिन उनसे पहले मंडी में ओमिक्रॉन पहुंच गया है। ओमिक्रॉन का मामला आने से अब सरकार व अधिकारियों की चिताएं बढ़ गई हैं। अधिकारियों की चिंताएं इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि प्रधानमंत्री की रैली में काफी ज्यादा भीड़ जुटनी है, ऐसे में यहां पर ओमिक्रॉन का काफी ज्यादा खतरा पैदा हो गया है। हिमाचल से ओमिक्रॉन को लेकर 18 दिसम्बर को 7 सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी (नैशनल सैंटर फॉर डिजिट कंट्रोल) दिल्ली भेजे गए थे। इनमें एक महिला (45) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 6 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
उक्त महिला की ट्रैवल हिस्ट्री कनाडा की है। कनाडा से मंडी पहुंचने के बाद उक्त महिला का सैंपल लेकर जांच दिल्ली भेजा गया था। अब दिल्ली से आई महिला की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि महिला को उसके घरवालों ने घर पर ही आइसोलेशन पर रखा था। ओमिक्रॅन वेरिएंट काफी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। यह कोरोना वायरस का ही एक नया वेरिएंट है। पहले भी हिमाचल में डेल्टा प्लस व डेल्टा स्ट्रेन के भी मामले सामने आए थे, ऐसे में अब लोगों को भी नए वेरिएंट से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। वहीं प्रदेश के स्कूलों में बच्चों व अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित आने का सिलसिला भी जारी है।