Kangra: मंडी का युवक पालमपुर के परौर में 641 ग्राम चरस के साथ पकड़ा
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 10:11 PM (IST)

सुलह: पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने परौर के समीप एक कार से चरस बरामद की। जानकारी के अनुसार कार (नंबर एच.पी. 69ए-2533) के चालक चंद्रमणी निवासी कथोग तहसील पधर जिला मंडी से 641 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस थाना प्रभारी भवारना गुरदेव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।