Kullu: महिला को भेजी अश्लील वीडियो, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:02 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): आनी क्षेत्र में एक महिला को एक व्यक्ति अश्लील वीडियो और संदेश भेज रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मीरा देवी निवासी तराला जिला कुल्लू ने पुलिस के पास इस प्रकरण को लेकर शिकायत की है। महिला ने पुलिस को वह मोबाइल नंबर भी बताया है जिससे आरोपी अश्लील वीडियो व संदेश भेज रहा है। आरोपी कभी स्वयं को कुल्लू का रहने वाला बताता है तो कभी किसी और जगह का स्थाई निवासी खुद को बताता है।
2 मई को भी आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो भेजे और बाद में एसएमएस के माध्यम से आरोपी ने माफी भी मांगी। इसके बाद आरोपी ने यह अश्लील वीडियो अपने फोन से डिलीट फार आल ऑप्शन का इस्तेमाल करके हटा दिए। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी की इस प्रकार की हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।