Kangra: बंद कमरे में मिला टूअर एजैंसी कर्मचारी का शव, बीमार हाेने के बाद से नहीं उठ रहा था फोन

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 12:05 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के साथ लगते टैंगल बोर्ड इलाके में वीरवार को एक कमरे से 41 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अमित कुमार (41) पुत्र स्वर्गीय राम कृष्ण निवासी गांव नड्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरसेटगंज स्थित एक टूअर एंड ट्रैवल एजैंसी के मालिक संजीव जसवाल ने पुलिस को सूचित किया कि उनकी एजैंसी में स्कूटियों के रखरखाव का काम करने वाला अमित कुमार ड्यूटी पर नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि अमित ने 2-3 अक्तूबर को बीमार होने की बात कही थी। पिछले एक-दो दिन से जब उसे लगातार फोन किया जा रहा था, तो वह फोन नहीं उठा रहा था।

शक होने पर संजीव ने अपने एक कर्मचारी को अमित के कमरे पर भेजा, लेकिन कमरा अंदर से बंद पाया गया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी मैक्लोडगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय पार्षद की मौजूदगी में जब दरवाजा खोलने की कोशिश की गई तो वह नहीं खुला।

इसके बाद पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। अमित अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और उनके बयान दर्ज किए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News