Kangra: आपदा राहत में रैहन NSS का बड़ा कदम! आपदा पीड़ितों के लिए राहत राशि की एकत्र
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:24 PM (IST)

रैहन, (दुर्गेश कटोच)। कामरेड रामचंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रेहन के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) स्वयंसेवियों ने एक अनुकरणीय सामाजिक पहल करते हुए हिमाचल प्रदेश में आई हालिया आपदा के पीड़ितों की सहायता हेतु राहत राशि एकत्रित की। यह पहल एनएसएस प्रभारी सुरेंद्र कुमार एवं नीलम के मार्गदर्शन में की गई। रैहन बाजार में स्वयंसेवियों ने जन सहयोग से कुल 11,000 रुपए की राशि एकत्र की, जिसे एक चेक के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार को सौंपा गया। यह चेक आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए प्रशासन को भेजा जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और स्वयंसेवियों के इस सामाजिक कार्य की सराहना की। प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने स्वयंसेवियों की इस संवेदनशीलता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं। विद्यालय परिवार एवं एनएसएस इकाई की यह पहल न केवल पीड़ितों के लिए सहारा बनेगी, बल्कि छात्रों में सेवा, समर्पण एवं सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।