धर्मशाला पहुंचे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, क्रिकेटर्स को देंगे बड़ा तोहफा (Video)

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 02:54 PM (IST)

धर्मशाला (निप्पी): मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि सहित मंगलवार दोपहर को हिमाचल के कांगड़ा पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच वह गग्गल एयरपोर्ट पर उतरे, जहां उनका हिमाचली अंदाज में स्वागत किया गया। इसके बाद वह धर्मशाला के लिए रवाना हुए। खास बात यह है कि सचिन यहां दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बन रहे क्रिकेट संग्रहालय का बुधवार यानि 2 मई को शिलान्यास करेंगे। धर्मशाला स्टेडियम में एक क्रिकेट म्यूजियम खोला जाएगा। 
PunjabKesari

इस दौरान वह क्रिकेटर्स को बड़ा तोहफा देंगे। साथ ही उनको टिप्स भी देंगे। जानकारी के मुताबिक उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले से ही धर्मशाला में मौजूद हैं। धर्मशाला स्टेडियम में सचिन का स्टेचू भी लगाया जाएगा। इसके अलावा यहां भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे नामी खिलाड़ियों के भी स्टेचू रखे जाएंगे। कहा जा रहा है कि धर्मशाला पहुंचने के बाद तेंदुलकर धर्मगुरु दलाईलामा से भी मिल सकते हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News