भाजपा ने आपातकाल को बताया काला अध्याय, शिमला में निकाला मौन जुलूस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 06:03 PM (IST)

शिमला (हैडली): तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरफ से 25 जून, 1975 को देश में आपातकाल लगाने के दिन को भाजपा ने काले दिवस के रूप में मनाया तथा शिमला में मौन जुलूस निकाला। इस दौरान भाजपा नेताओं ने अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां भी बांधी। मौन जुलूस के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने 80 लोकतंत्र प्रहरियों को सालाना दी जाने वाली 20 हजार रुपए की राशि रोककर उनके साथ अन्याय किया है। कांग्रेस सरकार विधायकों को सीपीएस बनाकर अतिरिक्त सुविधाएं देने के अलावा व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर होर्डिंग लगाने पर मोटी रकम खर्च करती है, लेकिन लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोकतंत्र प्रहरियों के साथ अन्याय कर रही है। कांग्रेस सरकार की तानाशाहीपूर्ण रवैये का भाजपा विरोध करेगी। 

कांग्रेस पार्टी की प्रवृत्ति ही संविधान की हत्या करने जैसी : भारद्वाज
पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोकतंत्र प्रहरी सम्मान निधि को बंद करने वाली कांग्रेस पार्टी की प्रवृत्ति ही संविधान की हत्या करने जैसी है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के लिए गांधी परिवार ही सब कुछ है, वह संविधान की क्या रक्षा करेगी। भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि भाजपा ने आज के दिन को पूरे देश में काले दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री तानाशाह के रूप में काम कर रहे हैं। इसी कारण भाजपा प्रत्याशियों को तंग करके उनके ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही है। मंडल अध्यक्ष सुनील धर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में राजीव पंडित, रमा ठाकुर, प्यार सिंह, कुसुम सदरेट, राकेश शर्मा, हनीश चोपड़ा, संजीव ठाकुर, दीपक शर्मा, सुशील चौहान, गगन लखनपाल, जयलाल ठाकुर, अनूप वैद, केशव और बिट्टू पाना सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News