कांगड़ा: सकरी में चुनाव के दौरान गाड़ी से लाखों की नकदी बरामद, खुद को आढ़ती बता रहा व्यक्ति

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 03:20 PM (IST)

हरिपुर (गगन): विधानसभा के उपचुनाव को लेकर जगह-जगह सख्ती बरती जा रही है। कहीं आईटीबीपी की टीमें मुस्तैदी से जगह-जगह नजरें जमाकर बैठी हुई हैं ताकि चुनावी प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करवाया जा सके। दिन रात टीमों की नजर आते जाते वाहनों पर है। वहीं स्थानीय पुलिस भी इस मौके पर लगातार गश्त पर है। सोमवार को पुलिस थाना हरिपुर की टीम एएसआई माया मछिंद्रनाथ के साथ नियमित गश्त के दौरान इलाके के दौरे पर थी। इसी कड़ी में सकरी में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था तो नगरोटा सूरियां से हरिपुर की तरफ से आते हुए एक वाहन को निरीक्षण के लिए रोका तो उसमें मौजूद एक व्यक्ति के पास से एक लाख 37 हजार 220 रुपए की नकदी पाई गई। व्यक्ति खुद को डमटाल क्षेत्र से आढ़ती बता रहा था। हालांकि वह उस समय पूछे गए सवालों के संतोषजनक उत्तर न दे पाया। 

इस दौरान पुलिस ने फ़्लाइंग स्क्वायड की टीम को सूचित किया जोकि चुनाव के दौरान ड्यूटी पर मौजूद हैं। इस दौरान उक्त व्यक्ति से पकड़ी गई राशि को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया जिसे आरओ के पास जमा करवाया जाएगा। थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस हर वक़्त मुस्तैदी से कार्य कर रही है। इस दौरान लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है व बाहर से इलाके में आने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया की पकड़े हुए कैश को आरओ के पास जमा करवा दिया जाएगा, जोकि ट्रेजरी में जमा होगा। अब उक्त व्यक्ति अगर इस कैश से जुड़े वैध दस्तावेज पेश कर देगा तो उसे कैश दिया जाएगा और अगर यह कैश चुनाव से संबंधित पाया गया तो सरकारी खजाने में जमा हो जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News