CM के गृह जिला में निकली BJP की हवा, विरोध प्रदर्शन में नहीं जुट पाए कार्यकर्ता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 02:11 PM (IST)

मंडी (नीरज): एक तरफ राफेल डील को लेकर लगाए जा रहे घोटाले के आरोप केंद्र सरकार के लिए मुश्किलें पैदा करते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ही केंद्र की इस परेशानी को समझने में नासमझी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बात सीएम के गृह जिला मंडी की हो रही है। प्रदेश भर की तरह बुधवार को यहां पर भी राफेल घोटाले को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर मंडी जिला भाजपा ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। सेरी मंच पर यह कार्यक्रम 11 बजे शुरू हो जाना था लेकिन समय पर कोई भी नेता नहीं पहुंचा। करीब पौने 12 बजे इस विरोध प्रदर्शन को शुरू किया गया और वहां पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी मौजूद रहे। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया गया और जमकर नारेबाजी की गई। 
PunjabKesari

इसके बाद शहर में रोष रैली निकाली गई, लेकिन विधायक साहब यहां से ही वापिस चले गए। बाजार में निकली यह रोष रैली ऐसी लग रही थी जैसे रोजाना की आम भीड़ में चल रही जनता। मुट्ठी भर भाजपा नेता और कार्यकर्ता नारे लगाते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे। यहां पर द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर नजर आए। इसके बाद नारेबाजी और भाषणबाजी हुई जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। जब नेताओं और कार्यकर्ताओं की कमी को लेकर मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष रणवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने शार्ट नोटिस और सोलन के पन्ना प्रमुख सम्मेलन का हवाला दिया। रणवीर सिंह ने कहा कि समय पर सूचना नहीं दी जा सकी और इसी कारण लोगों की भीड़ कम नजर आई। वहीं जिला महामंत्री चेत राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो भ्रामक प्रचार कर रही है उसी के खिलाफ भाजपा सड़कों पर उतरी है और राहुल गांधी का पुतला जलाकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News