परिवार केे सभी सदस्य पड़े बीमार, बोले सेब खाया था
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 03:12 PM (IST)

स्वारघाट (पवन) : प्रदेश में सेब के गिरते दामों के शोर के बीच चर्चा में आए सेब ने भी अब एक और अपना नया रंग दिखा दिया है। जी हां प्रतिदिन 1 सेब खाओ और बीमारी को दूर भगाओ लोकोक्ति तो आप सब ने सुनी ही होगी परन्तु यहां मामला उल्टा होकर सेब खाकर 1 परिवार के सभी सदस्यों ने चारपाई पकड़ ली है। मामला कुछ यूं घटा के उपमंडल स्वारघाट के ग्राम पंचायत री के सन्देहली गांव में परिवार के मुखिया द्वारा 1 किलो सेब बाजार से खरीदकर घर लाए गए थे। अभी परिवार के सभी सदस्य लोग सेब का आनंद ही उठा रहे थे कि उनके पेट में मरोड़ उठने शुरू हो गए। परिवार के सभी सदस्यों को सेब खाने के उपरान्त लगे उल्टी दस्त पर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर अब उनकी तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह मामला फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा नजर आ रहा है।