Shimla: फर्जी एससी प्रमाणपत्र से नौकरी हासिल करना पड़ा महंगा, विभाग ने बर्खास्त किया टीजीटी शिक्षक

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:25 PM (IST)

शिमला: जिला शिमला के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देइया में कार्यरत टीजीटी (कला) शिक्षक रोशन लाल को स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षक के खिलाफ यह कार्रवाई फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में की गई है। 

जनवरी 2025 में अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ की शिकायत पर नेरवा पुलिस थाना में रोशन लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें बताया गया था कि रोशन लाल सामान्य श्रेणी से संबंध रखता हैं, लेकिन उसने फर्जी जाति प्रमाणपत्र के जरिए एससी (आईआरडीपी) कोटे में नौकरी पाई थी।

अनुसूचित जाति बेरोजगार संघ की शिकायत पर शुरू हुई जांच में सामने आया कि 2008-09 की मैरिट सूची में रोशन लाल का नाम एससी कोटे के तहत शामिल था। नियुक्ति के समय और सेवा पुस्तिका में उसने खुद को एससी दर्शाया था, जिसे बाद में व्हाइटनर लगाकर छेड़छाड़ करने के साक्ष्य भी मिले। नवम्बर 2024 में रोशन लाल ने सामान्य वर्ग से होने की बात स्वीकार कर ली थी। विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि उसे 2022 में लिपिकीय जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं, जिससे उसे स्कूल रिकॉर्ड तक पहुंच मिली थी।

मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए हुए शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने आदेश जारी कर रोशन लाल की सेवाएं समाप्त कर दीं। आदेश में कहा गया कि नियुक्ति के लिए गलत प्रमाणपत्र का उपयोग कर आरक्षित वर्ग का लाभ लेना गंभीर अनियमितता है, इसलिए सेवा शर्तों के तहत रोशन लाल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News