Chamba: 2 दोस्तों को सड़क किनारे लघुशंका करना पड़ा महंगा, एक की गई जान, दूसरा गंभीर घायल
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 04:49 PM (IST)

बनीखेत (पार्थ): पठानकोट-चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंढियार के निकट खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान शौर्य भारद्वाज (24) पुत्र पवन भारद्वाज निवासी गांव खलंदर, डाकघर बाथरी व जिला चम्बा के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक शुभम कुमार पुत्र अमरनाथ, निवासी गांव खलंदर है, जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने गांव में शादी समारोह के लिए लकड़ी काटने के बाद घूमते हुए चौहड़ा डैम व्यू प्वाइंट पहुंचे थे। वहां सड़क किनारे लघुशंका करते समय शौर्य का पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। उसे बचाने की कोशिश में शुभम भी खाई में गिरकर घायल हो गया।
जब देर रात तक दोनों युवक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और बनीखेत पुलिस चौकी में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, जहां शौर्य को अचेत अवस्था में और शुभम को घायल पाया गया। दोनों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। शुभम को प्राथमिक उपचार के लिए डल्हौजी नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे टांडा रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटना से जुड़ी जानकारी जुटाकर मामला दर्ज कर लिया तथा शौर्य के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here