Mandi: भुट्टो के बयान पर बोले अनुराग, जहां रोटी के लाले हों वहां पानी के लाले पड़ जाएं तो खून किसका बहेगा, समय बताएगा
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:50 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी/सोनी): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि सिंधु हमारा है और हमारा रहेगा। या इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका (भारतीयों) का खून बहेगा, पर कहा कि जहां रोटी के लाले पड़े हों वहां पानी के लाले पड़ जाएंगे तो खून किसका बहेगा, यह तो आने वाला समय बताएगा। उन्होंने कहा कि 1965, 1971 हो या कारगिल, सब में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है। सुंदरनगर में भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में जिन निर्दोषों की जान गई, उनका बलिदान उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है और इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि देश के कोने-कोने से चाहे राजनीतिक दल हों या गैर-राजनीतिक लोग, सभी भारतीयों ने एकजुट होकर एक स्वर में कहा है कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे समय में यह एकजुटता का संदेश जाना जरूरी था। सिंधु संधि को स्थायी तौर पर तोड़ने पर उन्होंने कहा कि कुछ भी असंभव नहीं है, अभी तो शुरूआत ही है। खमियाजा पाकिस्तान और उन सब लोगों को भुगतना पड़ेगा जो इसके पीछे हैं और इसके लिए भारत सरकार को जो भी जरूरी कदम उठाने हैं, उठाएगी।
घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादी कहीं भी छिप जाएं, वे न बच पाएंगे और न छिप पाएंगे। जहां भी उनका स्थान है वहां उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि कई गलतियां पंडित नेहरू के समय से लेकर मनमोहन सिंह तक के समय में हुई होंगी, लेकिन वर्तमान सरकार ने कई गलतियों में सुधार करते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम, धारा 370 खत्म करने या मुस्लिम बहनों को ट्रिप्पल तलाक से निजात दिलाने की बात हो, हर वह कदम जिससे भारत के नागरिकों को फायदा मिले, उठाया और देश के संविधान को मजबूत करते चले गए। इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, दिलीप ठाकुर, दीपराज कपूर व रजत ठाकुर भी मौजूद रहे।