अग्निवीर भर्ती रैली : तीसरे दिन 1500 से अधिक युवाओं ने लिया भाग
punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 09:44 PM (IST)

मंडी (अनिल): मंडी के पड्डल मैदान में 30 सितम्बर से आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन रविवार को मंडी जिला के विभिन्न तहसीलों के 2200 उम्मीदवारों में से 1500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। आर्मी भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक अविनाश नाथ ने बताया कि भर्ती रैली में भाग लेने वाले कई उम्मीदवार अभी भी मैट्रिक प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, शपथ पत्र और क्षतिपूर्ति बाॅन्ड जैसे बुनियादी दस्तावेजों के बिना उपस्थित हो रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी प्रमाण पत्र भर्ती रैली मैदान में प्रवेश के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने भर्ती रैली में भाग लेने वाले सभी युवाओं से ये प्रमाण पत्र साथ लेकर आने तथा इन प्रमाण पत्रों को प्रवेश पत्र के साथ प्रवेश द्वार पर प्रस्तुत करने को कहा है।
भर्ती निदेशक ने बताया कि उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा 1 अक्तूबर से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि 3 अक्तूबर को मंडी सदर तहसील से अग्निवीर के लिए लगभग 1400 उम्मीदवारों के भाग लेने की उम्मीद है जबकि मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिला से अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी) के लिए लगभग 1300 उम्मीदवारों के भाग लेने के अलावा अग्निवीर (ट्रैडमैन) की भर्ती के लिए भी उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 4 अक्तूबर को लाहौल-स्पीति जिला के साथ-साथ मंडी जिला के कोटली और बल्ह तहसील के युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here