हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब इन महिलाओं को भी प्रतिमाह मिलेगी 1500 रुपए पैंशन, सुनाई देंगे हवाई हमले के सायरन, मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी पूरी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 10:31 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका सीधा असर प्रदेश के विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। ऐसे में भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है, साथ ही राज्य सरकारों को उचित दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब इन महिलाओं को भी प्रतिमाह मिलेगी 1500 रुपए पैंशन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका सीधा असर प्रदेश के विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा।
Himachal: कल सुनाई देंगे हवाई हमले के सायरन, मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी पूरी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। ऐसे में भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है, साथ ही राज्य सरकारों को उचित दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
Weather Update: हिमाचल के इन जिलों में चलेगा आंधी-तूफान, बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी
हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलें में बारिश के साथ तूफान, बिजली व ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
Shimla: HPU में बीएड के 4 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स शुरू करने को मिली मंजूरी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में बीएड का 4 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स यानी कि इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटैप) शुरू होगा। इस कोर्स को शुरू करने के लिए मंजूरी मिल गई है।
Shimla: नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यकाल पूरा होने के बाद फिर संभालेंगे पदभार
डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद भी 9 मई, 2025 से आगामी आदेशों तक कुलपति के पद का दायित्व देखते रहेंगे।
Himachal: जिला चम्बा के 13 दवा विक्रेताओं के लाइसैंस रद्द
जिला चम्बा के 13 दवा विक्रेताओं के लाइसैंस रद्द हो गए हैं। लाइसैंस पांच दिन से लेकर एक महीने तक के लिए रद्द किए गए हैं। मरीजों को बिल न देने व दवाइयों का सही रिकॉर्ड न रखने पर विभाग ने यह कार्रवाई अमल में लाई है।
Shimla: हाईकोर्ट ने कांग्रेस कार्यकर्त्ता की सिफारिश पर तबादला आदेश पर लगाई रोक
प्रदेश हाईकोर्ट ने कांग्रेस कार्यकर्त्ता की सिफारिश पर आधारित तबादला आदेश पर रोक लगाने के आदेश जारी किए। न्यायाधीश संदीप शर्मा ने याचिकाकर्त्ता रमेश कुमार द्वारा दायर याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात शिक्षा सचिव सहित शिक्षा निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
प्रदेश में इस महीने से पानी की प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल पर प्रतिबंधित : प्रबोध सक्सेना
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आगामी पहली जून से सभी सरकारी कार्यक्रमों व होटलों में पॉलीथीन टेरेफ्थैलेट (पीईटी) विशेषता वाली 500 मिलीलीटर तक की पानी की छोटी बोतलों के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
Shimla: ड्राइंग मास्टरों को नियुक्ति पत्र देने पर 15 तक रोक
ड्राइंग मास्टरों को नियुक्ति पत्र देने पर 15 मई तक रोक रहेगी। प्रदेश सरकार ने यह बात हाईकोर्ट को बताते हुए मामले पर सुनवाई की अगली तारीख तक चयनित ड्राइंग मास्टरों को नियुक्ति पत्र न देने की बात कही।
Solan: जमीन खरीदने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने देहरादून से दबोचे 3 शातिर ठग
करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सोलन पुलिस ने हरियाणा के 3 लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन निवासी अशोक कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी टेक चन्द व राजेन्द्र सिंह निवासी कंडाघाट के साथ इसकी पहले से जान-पहचान थी।