प्रशासन की अनदेखी के बाद ग्रामीणों ने 8 महीने से खराब पड़ी कुलह को किया दुरस्त

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 11:47 AM (IST)

कुल्लू : जिला कुल्लू के निरमंड में बागीपुल से अवेरा (पिपलधार) तक बनाई गई कुर्पण कुलह काफी दयनीय स्थिति में है। गाँव वालों ने कुलह की खस्ता हालत को लेकर आईपीएच विभाग को कई बार शिकायत की लेकिन प्रशासन ने कुलह को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लंबे अरसे से बारिश न होने से गांव में सूखे के हालात बने हुए थे जिसे देखते हुए किसानों ने कुलह से पानी खेतों तक पहुंचाने की सोची। गाँव के लगभग 70 किसानों ने विभाग के 3 कर्मचारियों को साथ लेकर कुलह को अस्थाई रूप से दुरस्त किया और गांव तक पानी पहुंचाने में कामयाबी हासिल की। गांव के किसानों बागवानों ने सरकार से मांग की है कि कुर्पण कुलह को स्थाई रूप से ठीक किया जाए ताकि पानी की कमी के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News