2 दिन यैलो अलर्ट, 22 तक मौसम खराब
punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 07:50 PM (IST)

शिमला (संतोष): शनिवार से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां 2 दिन गरजन के साथ बिजली चमकने व वर्षा का यैलो अलर्ट रहेगा वहीं मैदानी इलाकों में इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा, अपितु मैदानी इलाके अब गर्मी से खूब तपेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों का मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा, जबकि इसका असर मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों पर 22 मई तक रहेगा। शनिवार को राज्य में अब तक के सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है। ऊना में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री, शिमला में 29.4 डिग्री रहा है। ऊना के साथ शिमला में भी अब तक का सबसे अधिक तापमान रिकार्ड हुआ है। न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 5.8 डिग्री व शिमला में 19 डिग्री रहा है। आगामी दिनों में धूप खिलने के बावजूद भी अभी तक राज्य में हीट वेव का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में मैदानी इलाके खूब तपेंगे और लू चलने का अलर्ट भी जारी हो सकता है।
इन शहरों का तापमान चल रहा है 40 के पार
प्रदेश के कई इलाकों में अब अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऊना में जहां 43.2 डिग्री तापमान रहा, वहीं बिलासपुर में 41.7, धौलाकुंआ में भी 41.7, नेरी में 43.1 डिग्री रहा है, जबकि सुंदरनगर में 38.8, कांगड़ा में 38.6, बरठी में 39.6 डिग्री अधिकतम तापमान चला हुआ है। केलांग में ही अब अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री तक जा पहुंचा है।