HPPSC: 8 सितम्बर को होगी सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज की परीक्षा
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 03:06 PM (IST)

विभिन्न स्क्रीनिंग टैस्ट व एसएटी का टैंटेटिव शैड्यूल भी जारी
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज की परीक्षा 8 सितम्बर को आयोजित करेगा। इस परीक्षा के माध्यम से इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के विज्ञापित किए गए पदों को भरा जाएगा। आयोग ने एलाइड सर्विसिज की परीक्षा के अलावा अन्य विभिन्न स्क्रीनिंग टैस्ट व सब्जैक्ट एप्टिट्यूड टैस्ट (एसएटी) का टैंटेटिव शैड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके तहत श्रम व रोजगार विभाग में असिस्टैंट डायरैक्टर ऑफ फैक्ट्रीज (मकैनिकल) के पदों को भरने के लिए स्क्रीनिंग टैस्ट व सब्जैक्ट एप्टिट्यूड टैस्ट 8 जुलाई को, राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड मेें असिस्टैंट लॉ ऑफिसर के पदों के लिए 10 जुलाई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मैडीकल ऑफिसर डैंटल के पदों के लिए 13 जुलाई को, हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) में असिस्टैंट इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए 26 जुलाई को, उद्योग विभाग मेें असिस्टैंट माइनिंंग इंस्पैक्टर के पद के लिए 11 अगस्त को स्क्रीनिंग टैस्ट व सब्जैक्ट एप्टिट्यूड टैस्ट आयोजित होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि जुलाई, अगस्त व सितम्बर माह में होने वाले स्क्रीनिंग टैस्ट व सब्जैक्ट एप्टिट्यूड टैस्ट का टैंटेटिव शैड्यूल आयोग ने जारी कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here