HPBOSE: 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का शैड्यूल जारी, 8 मई से करें ऑनलाइन आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 04:28 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 मई से शुरू होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई है। विलम्ब शुल्क के साथ 29 से 31 मई तक आवेदन होगा। ऑनलाइन आवेदनों में शुद्धि 1 से 3 जून तक होगी। वहीं परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड किए जा सकेंगे। जनरल और इसकी सब कैटागरी के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए व एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएच अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तथा विलम्ब शुल्क 300 रुपए होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि 8 विषयों के टैट के लिए एक ही प्रोस्पैक्टस बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

किस विषय की परीक्षा कब
जेबीटी टैट और शास्त्री टैट 22 जून को होगा। जेबीटी के लिए समय सारिणी सुबह 10 से 12:30 तक तथा शास्त्री टैट के लिए समयसारिणी दोपहर 2 से 4:30 तक होगी। वहीं टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी टैट 23 जून को होगा। टीजीटी नॉन मैडीकल परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक तथा एलटी विषय की परीक्षा 2 से 4:30 तक होगी, वहीं टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल परीक्षा 30 जून को होगी। टीजीटी आर्ट्स परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक तथा टीजीटी मेडिकल परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 तक होगी, वहीं पंजाबी टैट व उर्दू टैट 2 जुलाई को होगा। पंजाबी टैट के लिए समय सुबह 10 से 12:30 व उर्दू टैट के लिए समय 2 से 4:30 तक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News